रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी।
शिमला जिला के कोटगढ़ में आज भावुक माहौल के बीच बागवान शहीदी दिवस मनाया गया। वर्ष 1992 में आंदोलन के दौरान गोलीकांड में शहीद हुए तीन सेब बागवानों की याद में यह दिन हर साल मनाया जाता है। इस दौरान प्रदेश के राजस्व बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी, ठियोग कुमार सेन के विधायक कुलदीप राठौर, पूर्व विधायक राकेश सिंघा एवं गोली कांड में मारे गए लोगो के परिजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंत्री और विधायक ने स्मारक स्थल के निकट पौधारोपण भी किया।शिमला जिला के कुमार सैन तहसील के तहत सेब की नगरी कोटगढ़ आज उन शहीद बागवानों को याद कर भावुक हो उठा, जिन्होंने वर्ष 1992 में अपने हक की आवाज उठाते हुए जान गंवा दी थी। आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में तीन बागवानों की मौत हुई थी। इसी की याद में आज शहीदी दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार में राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी, ठियोग- कुमारसेन के विधायक कुलदीप राठौर, पूर्व विधायक राकेश सिंघा, जनप्रतिनिधि और शहीद बागवानों के परिजन मौजूद रहे। सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
जगत सिंह नेगी, मंत्री ने कहा”हम इन बागवानों की कुर्बानी को सलाम करते हैं। सरकार बागवानों के हित में हरसंभव कदम उठाएगी।”
कुलदीप राठौर, विधायक ने बताया”इस क्षेत्र की आवाज को दबाने की कोशिश कभी कामयाब नहीं हो सकती। हम शहीदों के सपनों को पूरा करेंगे।”
पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने बताया कोटगढ़ में शहीद बागवानों की याद आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है और उनकी कुर्बानी आने वाली पीढ़ियों को संघर्ष और हक की लड़ाई का रास्ता दिखाती रहेगी।