शिमला, 19 जुलाई 2025। न्यूज व्यूज पोस्ट।
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के कोटखाई क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे ने तीन जिंदगियां लील लीं। रावला क्यार लिंक रोड पर बघैड़ी के समीप एक कार (HP99-0390) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कार में बडोन गांव निवासी प्रमोद (पुत्र हीरु राम), कोटला गांव के कृष्ण (पुत्र बालकू), और प्रमोद की बेटी शालू सवार थे। हादसे में प्रमोद और कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शालू को गंभीर अवस्था में कोटखाई अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। शालू एक कर्मठ कर्मचारी थी, जिसकी असमय मौत से कार्यक्षेत्र और गांव दोनों में गहरी शोक लहर फैल गई है।
हादसे की सूचना मिलते ही कोटखाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।
प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया, जिससे यह भीषण हादसा हुआ। सड़क की स्थिति और वाहन की तकनीकी स्थिति की जांच जारी है।