कुल्लू (हिमाचल प्रदेश)न्यूज व्यूज पोस्ट । पर्यटन नगरी मनाली की ओर आते वक्त नशे का जाल बुनते दो तस्कर हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पतलीकूहल थाना की टीम ने 15 मील पुल के समीप गश्त के दौरान जम्मू से मनाली जा रही स्विफ्ट कार (JK 02BK-0106) को रोका, जिसमें सवार दो युवक पुलिस को देखकर हड़बड़ा गए। शक के आधार पर जब कार की तलाशी ली गई तो 24 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
- दिलबाग सिंह (35), निवासी अप्पर बेली चाराना, सतवारी, जम्मू
- गुरमीत सिंह (43), निवासी केसी कॉलोनी, त्रिकुटा नगर, जम्मू
दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभी तक उन्होंने चिट्टा कहां से लाया और किसे देना था, इसका खुलासा नहीं किया है। थाना प्रभारी इंद्र सिंह ने बताया कि मामला एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत दर्ज किया गया है और आगे की जांच मुख्य आरक्षी संजय कुमार को सौंपी गई है।
एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने पुष्टि करते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में यह एक बड़े अंतरराज्यीय नशा गिरोह की कड़ी लग रही है। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि हिमाचल में चिट्टा किन-किन नेटवर्कों के जरिए पहुंच रहा है और किन लोगों को इसका अगला टारगेट बनाया जाना था।
❖ हिमाचल में नशा नेटवर्क की नई परतें खुलने की संभावना
कुल्लू में हालिया समय में बढ़ते नशा तस्करी के मामलों ने पुलिस और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। एसपी ने साफ किया है कि इस मामले में जल्द ही अन्य नाम और ठिकानों का भी खुलासा हो सकता है। जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि क्या इन युवकों का स्थानीय किसी गिरोह से संपर्क था।