कुल्लू (आनी), 17 जुलाई 2025, न्यूज व्यूज पोस्ट — हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के आनी उपमंडल से गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। बखनाओं पंचायत के पूनन नामक स्थान पर अचानक पहाड़ी दरकने से मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब पंचायत सदस्य भारती देवी अपने बेटे को स्कूल से घर लेकर लौट रही थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चवाई स्कूल से लौटते समय जैसे ही मां-बेटा पूनन क्षेत्र के पास पहुंचे, पहाड़ी से भारी पत्थर अचानक गिरने लगे। भारती देवी और उनका बेटा दोनों पत्थरों की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
यह हादसा न केवल प्राकृतिक आपदा की भयावहता को उजागर करता है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की गंभीरता पर भी सवाल उठाता है।
प्रशासन ने दी तात्कालिक राहत
एसडीएम आनी लक्ष्मण सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित परिवार को तुरंत राहत के तौर पर 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। साथ ही उन्होंने बरसात के मौसम को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने और पहाड़ी मार्गों से आवागमन में विशेष सतर्कता अपनाने की अपील की है।