कुमार सैन । न्यूज व्यूज पोस्ट/
कुमारसैन उपमंडल के बड़ागांव के साथ कन्ना के पास बिजली की लाइन रिपेयर करते हुए 2 मजदूरों को करंट लगने से धायल होने का समाचार है l घायल हुए मजदूरों में एक की मृत्यु हो गई है l दूसरे व्यक्ति को उपचार के लिए IGMC शिमला रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है l मिली जानकारी के अनुसार विभाग के शशीकुमार हेल्पर बिद्युत सब स्टेशन कन्ना ने पुलिस को जानकारी दी कि रविवार सुबह कुछ मजदूर 22 केवीए की लाइन किंगल से कन्ना पर तारे बदलने का काम कर रहे थे l इस दौरान 23 वर्षीय जैसान निवासी सहारनपुर क्षेत्र तथा 19 वर्षीय संजीत कुमार निवासी बिहार साथ की 66 केवी की लाइन के कंटेंट की चपेट में आए। मजदूरों ने जैसान को को उपचार के लिए सीएच कुमारसैन ले गऐ l जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है जबकि संजीव कुमार को आइ जी एमसी शिमला रेफर कर दिया है l इस लाइन पर छह मजदूर काम कर रहे थे l
हिमाचल प्रदेश राज्य बिद्युत बोर्ड के एसडीओ बड़ागांव संजय कश्यप के अनुसार यह मजदूर आज विजली की बड़ागांव – धारकेदरू लाइन पर काम कर रहे थे उस समय इस लाइन पर बिजली की सप्लाई बंद थी l इस लाइन के साथ बिजली की 66 केवी की दूसरी लाइन है l बिजली की लाइन पर काम करते काम करते मजदूरों की तार 66 केवी लाइन की तार से टच हो जाने से यह दुर्घटना घटी l