कुमार सैन । न्यूज व्यूज पोस्ट/
कुमारसैन थाना के अंतर्गत बटारा ( करयाली ) में एक नाबालिग लड़की के साथ एक व्यक्ति द्वारा गलत हरकतें करने का मामला सामने आया है l पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। एक महिला ने ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी नाबालिग बेटी ने कल रात्रि उसे बताया कि 18 जून को शाम लगभग 7:30 बजे वह मकान के साथ लगते जंगल में शौच करने के बाद घर वापस आ गई थी । इस दौरान उसी गांव का 40 वर्षीय सुरेंद्र शर्मा उस के घर के पीछे से आया और उसकी बेटी का मुंह बंद कर उसे जंगल की और लें गया जहाँ पर उसने उसकी बेटी के सारे कपड़े उतर कर उसके साथ गलत हरकतें की l पुलिस ने पुलिस थाना कुमारसैन में आज आरोपी के खिलाफ आईपीएस की धारा व पोस्को एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है l