कांगड़ा । न्यूज व्यूज पोस्ट — कहते हैं मौत कब, कहां और किस रूप में दस्तक दे दे — कोई नहीं जानता। ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के खुंडिया थाना क्षेत्र से सामने आया है।
यहां गुजरात से एक गाड़ी चालक और उसके साथी अपने साथी ड्राइवर मेहर चंद की डेड बॉडी लेकर आए थे, जिनकी गुजरात में करंट लगने से मौत हो गई थी। लेकिन किसे पता था कि जो गाड़ी मौत का सफर तय कर रही है, उसी गाड़ी में बैठा एक और शख्स भी मौत की गोद में चला जाएगा।
डेड बॉडी उतारी — अफसोस किया — और खुद चला गया मौत के हवाले
जानकारी के मुताबिक जैसे ही मेहर चंद की डेड बॉडी को उनके गांव में उतारा गया और अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हुईं, तो गाड़ी चालक और उसका साथी धर्मेश (39), निवासी पनफल, गुजरात कुछ देर वहीं बैठकर शोक जता रहे थे।
जैसे ही गाड़ी मोड़ने की कोशिश की गई, धर्मेश साइड में खड़ा हो गया ताकि गाड़ी सही दिशा में जा सके। लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अंधेरे और अनजान जगह में खड़ा धर्मेश करीब 25-30 फुट गहरी खाई में गिर गया।
टांडा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान तोड़ा दम
गंभीर चोट लगने के कारण धर्मेश को तुरंत टांडा मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
विडंबना देखिए — जिस गाड़ी में मौत लेकर आया था — उसी में लाश बनकर लौटा
पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। सबसे बड़ी विडंबना यह रही कि धर्मेश की डेड बॉडी को उसी गाड़ी में गुजरात रवाना कर दिया गया, जिसमें वह अपने साथी की लाश लेकर हिमाचल पहुंचा था।
यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है — लोग इसे कुदरत का अजीब खेल बता रहे हैं।
—