रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
किसान सभा रामपुर इकाई, का छटा सम्मलेन रामपुर में किसान मजदूर भवन चाट्टी में हुआ। जिसमे रामपुर ब्लॉक से लगभग 40 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन का उद्घाटन किसान सभा शिमला ज़िला महासचिव देवकी नंद ने किया, उंन्होने ने कहा कि मोदी सरकार मजदूर, कर्मचारी, किसान, महिला, नौजवान, छात्र, दलित विरोधी नीतियां लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के हित में कार्य कर रही है व किसान मजदूर विरोधी निर्णय ले रही है।
उन्होंने ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह पूंजीपतियों के साथ खड़ी हो गई है व आर्थिक संसाधनों को आम जनता से छीनकर अमीरों के हवाले मुफ्त में देने के रास्ते पर आगे बढ़ रही है। राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन के तहत मोदी सरकार ने बैंक, बीमा, रेलवे, सड़क, बीएसएनएल, एयरपोर्टों, स्टेडियम, बिजली, बंदरगाहों, ट्रांसपोर्ट, गैस पाइप लाइन, बिजली, सरकारी कम्पनियों के गोदाम व खाली जमीन, सड़कों, स्टेडियम सहित ज़्यादातर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण करके बेचने का रास्ता खोल दिया है। इससे केवल पूंजीपतियों, उद्योगपतियों व कॉरपोरेट घरानों को फायदा होने वाला है और इससे गरीब और ज़्यादा गरीब होगा
सम्मेलन में 23 सदस्यों सहित नई कार्यकारिणी चुनी गई, जिसमें अध्यक्ष प्रेम चौहान, दिनेश मेहता महासचिव, सुभाष ठाकुर को कोषअध्यक्ष, उपाध्यक्ष, दयाल भटनु उपाध्यक्ष, कपिल उपाध्यक्ष, हेमराज सचिव, योगेश्वर कैथ सचिव ,अशोक ,देशराज, तुला राम ,प्रकाश, चंदर ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, अंकुश, प्रेम, हरीश भालुनी अनिल, को सदस्य चुना गया।