रिकांग पिओ। न्यूज व्यूज पोस्ट।
स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिला किन्नौर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिकांग पिओ, भाबानगर और स्पीलो बाजार में फल, सब्जी, मीट विक्रेताओं सहित ढाबा और होटल संचालकों का औचक निरीक्षण किया। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निरीक्षक चंदू लाल नेगी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान 35 दुकानों की जांच की गई।
निरीक्षण में दुकानों व होटलों में प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग और परिसर में कूड़ा-कचरा मिलने पर 11 व्यापारियों पर कुल 8000 रुपये जुर्माना ठोका गया। यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश जीव अनाशित कूड़ा-कचरा अधिनियम, 1995 के तहत की गई।
जिला नियंत्रक अभिषेक बरवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में सभी व्यापारियों को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल तुरंत बंद करें। इसके साथ ही खराब व सड़ी-गली सब्जियों और फलों को उचित माध्यम से नष्ट करना सुनिश्चित करें।
अभिषेक बरवाल ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह के औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेंगे। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ताकि जिले को स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल बनाए रखने का लक्ष्य पूरा किया जा सके।