रिकांग पिओ, न्यूज व्यूज पोस्ट — हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी आगामी 7 अप्रैल से 11 अप्रैल, 2025 तक अपने गृह जिला किन्नौर के दौरे पर रहेंगे। इस प्रवास के दौरान वे न केवल क्षेत्र की विकासात्मक योजनाओं की जमीनी हकीकत का जायज़ा लेंगे, बल्कि आम जनता की समस्याएं भी सुनेंगे और कई महत्वपूर्ण योजनाओं की आधारशिला व उद्घाटन करेंगे।
दौरे की शुरुआत 7 अप्रैल को शाम 4:30 बजे चौरा-रूपी बस सेवा के शुभारंभ के साथ होगी। अगले दिन यानी 8 अप्रैल को मंत्री कल्पा और रिकांग पिओ में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे।
9 अप्रैल को उनका दिन आम लोगों के नाम रहेगा — वे जन समस्याएं सुनेंगे और उनके समाधान को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे।
10 अप्रैल को रिकांग पिओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन में दो अहम बैठकें आयोजित होंगी। सुबह 11 बजे विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक में वे अध्यक्षता करेंगे, जबकि दोपहर 2 बजे स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक लेंगे।
दौरे का समापन 11 अप्रैल को होगा, जब वे रूपी ग्राम पंचायत में दो बैली ब्रिजों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे गुरुगुरी सड़क और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखेंगे। दिन का अंत अठारो समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत के साथ होगा।