रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
किन्नौर जिला के ब्रुआ निवासी निशांत नेगी का शव रामपुर के समीप सतलुज नदी में मिला। वह रामपुर महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष छात्र का छात्र था। जानकारी के अनुसार रामपुर के साथ लगते ब्रो में एनडीआरएफ की टीम द्वारा आज सुबह सतलुज नदी से शव को निकाला। जिस की पहचान पहचान ब्रुआ (किन्नौर) निवासी 20 वर्षीय निशांत नेगी पुत्र बलविंदर नेगी के रूप में हुई है। बीते 23 दिसंबर से निशात अपने क्वाटर से लापता चल रहा था। उक्त लाश को कल लोगों ने सतलुज नदी में तैरते हुए पाया। इसकी सूचना ग्राम पंचायत खरगा के प्रधान नेसू राम ने ब्रो पुलिस थाना को दी।पुलिस ने सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की सहायता से आज प्रातः रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव सतलुज नदी से बाहर निकाला।मृतक निशांत नेगी के पिता बलविंदर नेगी, चाचा कमलेश नेगी व अजय कुमार नेगी ने बताया कि मृतक निशांत की लाश को देखकर यह प्रतीत होता है कि निशांत की हत्या की गई है। उन्होंने उपरोक्त हत्या के पीछे एक लड़की के निशांत के साथ कथित प्रेम प्रसंग को बताते हुए कहा कि उपरोक्त लड़की उच्च जाति की है, जबकि निशांत अनुसूचित जाति से संबंध रखता है उन्होंने इस मामले की गहनता से उच्च स्तरीय जांच पड़ताल करने की मांग की है। ताकि सच्चाई सामने आ सके। ब्रो थाना के जांच अधिकारी रमेश चंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु आज सिविल अस्पताल निरमंड में लाया गया है तथा शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस मामले में कुछ बताया जा सकता है।