रिकांग पियो। न्यूज व्यूज पोस्ट।
जिला किन्नौर के पांगी नाला के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 पर रविवार को एक इनोवा गाड़ी के सतलुज नदी में गिरने से 2 लोग नदी में बह गए हैं जबकि
एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को रिकांग पीओ प्राथमिक उपचार के बाद शिमला रेफर किया गया है। वाहन में दो तमिलनाडु के पर्यटक व चालक कुल तीन लोग स्वर थे। लापता
व्यक्तियों में एक ताबो जिला लाहौल-स्पीति तथा एक
तमिलनाडु का बताया जा रहा है । जबकि गोपीनाथ
निवासी तामिलनाडु गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर एक इनोवा गाड़ी नंबर H P 01 AA में सवार होकर 3 लोग काजा से शिमला की ओर जा रहे
थे कि पांगी नाला के पास चालक गाड़ी से नियंत्रण खो
बैठा, जिससे गाड़ी सड़क से करीब 200 मीटर नीचे
सतलुज नदी में जा गिरी। इस घटना में चालक व एक पर्यटक सतलुज नदी के तेज बहाव में बह गए जबकि गोपीनाथ नदी किनारे ही गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही रिकांगपिओ पुलिस व क्यूआरटी तथा होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे तथा घायल को उपचार के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय
रिकांगपिओ पहुंचाया, वहीं लापता व्यक्तियों की तलाश
के लिए सर्च ऑप्रेशन चलाया। रैस्क्यू टीम ने लापता
व्यक्तियों की सतलुज के किनारे तथा आसपास क्षेत्र में तलाश की परंतु देर शाम तक उनका कुछ पता नहीं चल
पाया। डीएसपी हैडक्वार्टर नवीन जालटा ने बताया कि
लापता व्यक्तियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है
तथा घायल को प्राथमिक उपचार के
बाद शिमला रैफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की
छानबीन कर रही है।