निगुलसरी। न्यूज व्यूज पोस्ट।
बारिश और बर्फबारी के चलते किन्नौर जिला के निगुलसारी के समीप क्रापे नामक स्थान स्लाइडिंग प्वाइंट पर भू क्षरण और ऊपर से बड़े पत्थरों के गिरने का क्रम जारी हो गया है। नेशनल हाईवे 05 पर लोगों की सुरक्षित आवाजाही को देखते हुए जिला किन्नौर प्रशासन ने रात 7 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही को रोकने के पुलिस को निर्देश दिए है। ताकि कोई जान माल की हानि न हो। जिलाधीश किन्नौर डॉक्टर अमित कुमार ने जारी निर्देश में पुलिस को यह भी निर्देश दिए है की इस दौरान वाहनों को सुरक्षित स्थान पर रोका जाए और वाहनों की आवाजाही उक्त खतरे वाले स्थान पर जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात 7 बजे से सुबह 5 बजे तक न हो।