पीओ । न्यूज व्यूज पोस्ट ।
किन्नौर जिला के निचार उपमंडल के तहत जानी संपर्क मार्ग पर एक पिकअप वाहन सतलुज में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोग वाहन समेत सतलुज में समाए, एक घायल। जानकारी के अनुसार पिकअप नंबर
एचपी 26ए 3138 जानी संपर्क मार्ग से सीधे नदी में गिरी। वाहन में
ड्राइवर जीवन सिंह पुत्र रामगोपाल,
चंपा देवी पत्नी जीवन सिंह, अनीता कुमारी पत्नी रणबीर सिंह सभी जानी
गांव के रहने वाले थे, सभी लोग और गाड़ी सतलुज नदी में गिरे जिन का कोई पता नहीं चल पाया है।।एक
महिला राजकुमारी पत्नी पुरूषोत्तम
पहाड़ों के बीच में गिर गई है और उसे तुरंत जेएसडब्ल्यू अस्पताल शोल्टू भर्ती किया गया जिन का
इलाज चल रहा है। दुर्घटना की पुष्टि थाना प्रभारी टापरी ने की । दुर्घटना के कारणों का पता नही चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगो के अलावा पुलिस और जेएसडब्ल्यू की क्यूआर्टी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य आरंभ किया।