बिलासपुर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
-जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत गांव सोई – टिक्कर के पास एक कार खाई में पलट गई, जिसमें 2 लोगों की हुई मौत
जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल घायल एम्स बिलासपुर में है उपचाराधीन इस संदर्भ में पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मदन धीमान ने की पुष्टि l
जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के गांव सोई – टिक्कर के पास एक कार खाई में पलट गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान सरवन कुमार (62) पुत्र सुखराम गांव सोई टिक्कर, श्याम सुंदर (60) निवासी दाबला के रूप में की गई है जबकि घायल की पहचान राम पाली निवासी दाड़ी के रूप में हुई है, जिसे एम्स बिलासपुर रैफर किया गया है। बता दें कि ये लोग किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे और एक व्यक्ति को घर छोड़ने के लिए जा रहे थे। कार जब सोई टिक्कर के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर होकर नाले में गिर गई।स्थानीय लोगों को जब हादसे का पता चला तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए कार सवारों को खाई से निकाल कर घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि ने की है। उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए 2 लोगों के शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे। मामले में घुमारवीं पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।