रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट /
लाहुल स्पीति के काजा में विधान सभा चुनावों की तैयारियों को लेकर
सहायक निर्वाचन अधिकारी गुंजीत सिंह चीमा की अध्यक्षता में चुनावी रिहर्सल करवाई गई। इस बैठक में आदर्श चुनाव आचार संहिता के ईवीएम के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही काजा में लाहुल से 40 ईवीएम मशीन हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंच गई हैं इन ईवीएम मशीन को स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया।
इस दौरान मतदान कर्मियों को पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से तमाम मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें मॉक पोल, ईवीएम एवं वीवीपैट संचालन के साथ-साथ मतदान प्रक्रिया के दौरान अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी शामिल रही।
जिला उप निर्वाचन अधिकारी अभिषेक वर्मा और रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम गुंजित शर्मा ने बताया कि रिहर्सल में कुल 152 मतदान कर्मियों एवं 6 सेक्टर अधिकारियों और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट ने भाग लिया। इसमें 38 पीठासीन अधिकारी, 38 सहायक पीठासीन अधिकारी, 76 मतदान अधिकारी शामिल रहे।