रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी —–
-सी आर आई एफ के तहत केंद्र सरकार से टिक्कर खमाड़ी सड़क को सौ
करोड़ मिलने पर रामपुर भाजपा ने केंद्र सरकार का जताया आभार। हिमकोफेड
के पूर्व अध्यक्ष एवं रामपुर से भाजपा प्रत्याशी रहे कॉल सिंह नेगी
प्रदेश कांग्रेस सरकार पर लगाया आरोप। भाजपा सरकार के समय वित्तीय मंजूरी
के बाद खोले गए संस्थानों को बंद कर ग्रामीण गरीबों को दी गई सेवाओं से
किया है कांग्रेस ने खिलवाड़। उन्होंने कहा केंद्र सरकार से क्षेत्र की
सड़कों को मिल रहे करोड़ों रुपए के बजट का श्रेय ले रहे है कांग्रेसी।
हिमकोफेड के पूर्व अध्यक्ष एवं रामपुर से भाजपा प्रत्याशी रहे
कॉल सिंह नेगी व् भाजपा मंडल रामपुर ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि
केंद्र से सड़को निर्माण के लिए मिल रहे करोड़ो का श्रेय कांग्रेसी ले
रहे है। कांग्रेसी भ्रामक प्रचार कर लोगो को गुमराह कर रहे है। ग्रामीण
दूर दराज लोगो के हितो एवं सुविधा को ध्यान में रख खोले गए संस्थानों के
बंद करने पर क्षेत्र के कांग्रेस जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे है। केंद्र
सरकार ने रामपुर के ननखरी क्षेत्र की जीवन रेखा मानी जाती है टिक्कर
खमाड़ी सड़क उसके लिए सी आर आई एफ फंड से 100 करोड रुपए की मंजूरी दी
है। इस मंजूरी के मिलने पर भाजपा मंडल रामपुर प्रधानमंत्री मोदी व
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद करते हैं। वार्ता के दौरानभाजपा
मंडलाध्यक्ष कुलवीर खुंद , प्रदेश कार्य सदस्य नरेश चौहान ,मंडल महा
मंत्री जगदीश महत्ता ,, मिडिया प्रमुख दिनेश खमराल और सौरभ नवघरिया आदि
मौजूद थे।-कॉल नेगी रामपुर से पूर्व भाजपा प्रत्याक्षी ने कहा कि टिक्कर
खमाड़ी सड़क की दशा सुधारने के लिए लंबे समय से प्रयास हो रहा था।
लेकिन पिछली जयराम सरकार के दौरान इसको मेजर डिस्टिक रोड डिक्लेअर किया
गया और उसके बाद केंद्र से मामला उठाकर इस सड़क के लिए बजट का प्रावधान
किया गया. उन्होंने बताया कि जैसे ही इस सड़क की मंजूरी मिली उसके बाद
कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने इस का श्रेय अपने पर लेने का
प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जिन्हे जनता ने
मत दे कर सरकार में भेजा है , उन्होंने जब स्थानीय कई संस्थानों को
डिनोटिफाई किया गया तो चुप्पी साधी। जबकि दूधराज लोगों की सुविधाओं को
देखते हुए संसथान खोले गए थे और विधिवत रूप से काम कर रहे थे. उन्हें
ताले लगा दिए गए।