रामपुर बुशहर –विशेषर नेगी —-भाजपा शासन के अंतिम महीनों में खोले गए संस्थानों को कांग्रेस
सरकार द्वारा डिनोटिफाई करने पर भाजपा ने खोला मोर्चा। रामपुर भाजपा मंडल
ने हिमकोफेड के पूर्व अध्यक्ष की अगुवाई में एसडीएम के माध्यम से
राज्यपाल को भेजा ज्ञापन। उन्होंने सरकार को दी चेतावनी। अगर संस्थानों
की बहाली नहीं हुई तो भाजपा के लोग उतरेंगे सड़कों पर।
–पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में के दौरान अंतिम महीनों में
रामपुर विधानसभा क्षेत्र में खोले गए आधा दर्जन से अधिक विभिन्न
संस्थानों को बंद करने के निर्देश पर भाजपा उग्र हो गई है। भाजपा मंडल
रामपुर ने आजहिमकोफेड के पूर्व अध्यक्ष एवं रामपुर से भाजपा के
प्रत्याशी कॉल नेगी की अगुवाई में एसडीएम रामपुर के माध्यम से राज्यपाल
को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही
जनविरोधी फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। जो संस्थान भाजपा सरकार के
कार्यकाल जनता की सुख सुविधाओं एवं समस्याओं को देखते हुए खोले गए थे।
लेकिन वर्तमान सरकार ने बदले की भावना और लोगों को प्रताड़ित करने की
नियत से उन्हें डिनोटिफाई कर दिए है। उन्होंने बताया रामपुर विधान सभा
हलके में दो सब तहसील , एक लोक निर्माण विभाग का मंडल ,विद्युत और लोक
निर्माण विभाग के एक के सब डिवीजन और रामपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र शामिल है। उन्होंने कहा सरकार का आरभ में ही उठाया गया यह प्रयास
निंदनीय है। जनता के हित में ऐसी गतिविधियां कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
कॉल नेगी ने कहा अभी एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जा
रहा है ,ताकि सरकार को चेताया जा सके। अगर सरकार इन संस्थानों को बहाल
नहीं करती है तो भाजपा लोगो को सड़कों पर उतर कर आंदोलन की रह अपनाएगी।
जिस की सारी जिम्मेदारी कांग्रेस सरकार की होगी।