कांगड़ा, 20 जुलाई 2025:न्यूज व्यूज पोस्ट,
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। डमटाल थाना पुलिस ने नूरपुर उपमंडल के छन्नी गांव में दबिश देकर एक घर से 7.06 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की है।
इस मामले में पुलिस ने एक युवक आकाशदीप निवासी होशियारपुर, पंजाब को मौके पर गिरफ्तार किया है। वह वर्तमान में अपने ससुराल छन्नी गांव में रह रहा था।
आरोपी आकाशदीप पर पहले भी दर्ज हैं नशा तस्करी के केस
पुलिस जांच में सामने आया है कि आकाशदीप कोई नया अपराधी नहीं है। उस पर पहले भी नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हो चुके हैं:
मार्च 2025: 7.63 ग्राम चिट्टा बरामद
मार्च 2024: 7.15 ग्राम हेरोइन और ₹20,000 नकद जब्त
दिसंबर 2024: बीएनएस के तहत मामला दर्ज
अब एक बार फिर उसे एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस का सख्त संदेश: नशे के सौदागरों को नहीं छोड़ा जाएगा
डमटाल थाना प्रभारी के अनुसार, नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। नशा बेचने वालों और तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आकाशदीप के संपर्क में और कौन-कौन लोग थे, जो इस नशे के नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं।