सोलन,न्यूज व्यूज पोस्ट।
सोलन जिला के कंडाघाट क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया। डुमैहर गांव के पास एक टिप्पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। हादसे में 14 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार नेपाली मूल के 9 लोग टिप्पर में सवार होकर गांव के पास खड्ड में नहाने जा रहे थे। रास्ते में एक तीखे मोड़ पर वाहन चालक टिप्पर से नियंत्रण खो बैठा और वाहन खाई में जा गिरा। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सिविल अस्पताल कंडाघाट पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई है। घायलों में प्रकाश, शांता, अंजलि, सुनीता, माया, प्रेम राय और दो अन्य बच्चे शामिल हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।