रामपुर । न्यूज व्यूज पोस्ट/
मंगलवार को बुशहर वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इनवाइटेड वॉलीबॉल चैंपियनशिप के पोस्टर का उपमंडलाधिकारी रामपुर निशांत तोमर ने अनावरण किया।
इस मर्तबा यह प्रतियोगिता स्व. राजा वीरभद्र सिंह और शहीद पवन कुमार दंगल की याद में करवाई जा रही है।
रामपुर बुशहर के पदम छात्र विद्यालय में 14 से 16 अप्रैल तक पुरुष वर्ग की देश की श्रेष्ठ 8 आमंत्रित टीमें इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हिस्सा होगी। साथ ही क्षेत्र की 20 टीमें भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।
इस अवसर पर निशांत तोमर ने कहा कि टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य प्रतिभा का पता लगाना और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संभावित पदक विजेताओं का पोषण करना है। उपमंडलाधिकारी निशांत तोमर ने एसोसिएशन के सभी सदस्यों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। अध्यक्ष बांका राम भलूनी ने बताया कि विजेता के लिए पुरस्कार राशि 75,000 रुपये और उपविजेता के लिए 45,000 रुपये पुरस्कार राशि के रूप में दिए जायेंगे।
इस अवसर पर बुशहर वॉलीबॉल एसोसिएशन रामपुर के अध्यक्ष बांका राम भलूनी, राजेंद्र ठाकुर, रंजीत कंवर, राजेश गुप्ता, डी डी कश्यप, केवल राम भलूनी, अशवनी शर्मा, रत्न डोगरा, हेम राज, श्याम सैनी, सुधीर ग्रैक, सुरेंद्र ब्यूंथली उपस्थित रहे।