शिमला, न्यूज व्यूज पोस्ट – शिमला जिले में ऑकलैंड टनल से पवाबो तक सड़क सुधार कार्य जोरों पर है। जिला प्रशासन ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 और 117 के तहत आदेश जारी करते हुए 08 अप्रैल तक इस मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया है।
समय और नियम:
हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी, केवल आपातकालीन वाहनों को छूट दी जाएगी।
वैकल्पिक मार्ग:
यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए प्रशासन ने संजौली-बाईपास-पवाबो मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी है।
यातायात पुलिस की अपील:
शिमला यातायात पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने मार्ग की योजना बना लें और निर्धारित समय के अनुसार आवाजाही करें।
संपर्क करें:
यदि किसी यात्री को विशेष जानकारी या सहायता की आवश्यकता हो, तो वह शिमला जिला प्रशासन या यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकता है।
यह अस्थायी प्रतिबंध सड़क सुधार कार्य को गति देने के लिए लगाया गया है, जिससे भविष्य में यात्रियों को सुगम और सुरक्षित सफर मिल सके।