ज्यूरी। न्यूज व्यूज पोस्ट।
रामपुर उपमंडल के तहत ज्यूरी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के लिए शौचालय का पुनः निर्माण किया गया है। यह पुनर्निर्माण भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत संभव हुआ, जिससे विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को बड़ी राहत मिली है।
भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक वेद प्रकाश की स्वीकृति और ज्यूरी शाखा प्रबंधक हेमंत शर्मा के सहयोग से ₹80,000 की धनराशि प्रदान की गई, जिससे शौचालय को नया रूप दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पदम बिष्ट नेगी ने एसबीआई के इस योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पहल छात्राओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विद्यालय प्रशासन के अनुसार, पूर्व में शौचालय की स्थिति काफी जर्जर थी, जिससे छात्राओं को परेशानी होती थी। इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत मदद की पेशकश की। इस पुनर्निर्माण के बाद विद्यालय की छात्राओं ने संतोष जताया और बैंक प्रबंधन का धन्यवाद किया।
स्थानीय लोगों ने भी एसबीआई की इस पहल की सराहना की और आशा जताई कि भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग से क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में आधारभूत सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा।