रामपुर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) रामपुर क्षेत्रीय कमेटी ने आज बैठक का आयोजन किया जिसमें रामपुर कॉलेज, आनी कॉलेज , निर्माण कॉलेज , कुमारसैन , ननखड़ी कॉलेज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।इस बैठक में एसएफआई जिला कमेटी अध्यक्ष कॉमरेड कमल शर्मा, जिला सचिव अनिल ठाकुर , सचिवालय मंडल सदस्य बंटी ठाकुर , लोकल कमेटी सचिव राहुल विद्यार्थी , उज्वल, तनु वर्मा, सलिल शर्मा , पूजा , सनेहा, रवीना,शीतल, इत्यादि शामिल रहे ।
एसएफआई ने इस बैठक में आने वाले 30 जून से कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया के लिए आयोजना बनाते हुए कहा कि एसएफआई सभी पांच महाविद्यालय में छात्रों की सहायता के लिए शिविर लगाएंगे। इस सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है उसके लिए एसएफआई छात्रों को लैपटॉप और
मोबाइल फोन के माध्यम से छात्रों के फॉर्म फिल कर उनकी मदद करेंगे । एसएफआई छात्रों से अपील करती है की किसी भी छात्र को एडमिशन के संबंधित जानकारी के लिए किसी भी कॉलेज के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते है ।
इस बैठक में एसएफआई ने निरमंड तहसील में एंप्लॉयमेंट ऑफिस न होने के कारण छात्रों , नौजवानों को आ रही दिक्कत को लेकर भी चर्चा करते हुआ कहा है की निरमंड तहसील में एंप्लॉयमेंट ऑफिस न होने के कारण पुरे क्षेत्र के लोगों को खास तौर पर छात्र , नौजवानो युवक, युवतियों , को 150 किलोमीटर दूर आनी पहुंचना पड़ता है जिससे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा है । एसएफआई क्षेत्रीय कमेटी सचिव राहुल विद्यार्थी ने सरकार और प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि लोगों की इस मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और क्षेत्र के लोगों को 150 किलोमीटर दूर जाने से बच सके ।
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लोकल कमेटी मांग करती है की जल्द से जल्द सरकार इस मांग को पूरा नहीं करती है तो आने वाले समय में छात्र, नौजवानों, और जनता के लग हिस्सों को लामबंद करते हुआ उग्र आंदोलन करेगी।