सोलन। न्यूज व्यूज पोस्ट,
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME), भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पुरस्कार मैन्युफैक्चरिंग, सेवा, नवाचार, निर्यात और समावेशी उद्यमिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एमएसएमई को सम्मानित करने के उद्देश्य से दिए जाएंगे।
पुरस्कार श्रेणियां इस प्रकार हैं:
- मैन्युफैक्चरिंग उद्यमिता – 12 पुरस्कार
- सेवा उद्यमिता – 9 पुरस्कार
- विशेष श्रेणी के उद्यम – 14 पुरस्कार, जिनमें महिला, अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग एवं पूर्वोत्तर राज्यों के उद्यम शामिल हैं।
प्रत्येक पुरस्कार के अंतर्गत ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और ₹1 से ₹3 लाख तक की नकद राशि दी जाएगी। पुरस्कार की राशि आयकर अधिनियम की धारा 10(17) के अंतर्गत कर मुक्त होगी। चयनित उद्यम अपने आधिकारिक दस्तावेजों और प्रचार सामग्री पर पुरस्कार चिह्न का उपयोग कर सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 13 मई 2025
आवेदन लिंक: https://dashboard.msme.gov.in/NA
दिशा-निर्देश और श्रेणियों की जानकारी: यहां क्लिक करें
संपर्क सहायता:
- शैलेश कुमार सिंह (AD): 8273637062
- पार्थ अशोक (AD): 9816666534
- राहुल बंसल (AD): 8988259659
- शाहनी गौतम (YP): 01792-292024
- स्वाति (YP): 01792-292024
- दिग्विजय जानी (इन्वेस्टिगेटर): 8278649018
एमएसएमई-डेवलपमेंट एंड फैसिलिटेशन कार्यालय, चंबाघाट, सोलन द्वारा यह पहल की गई है।
ईमेल: dcdi-solan@dcmsme.gov.in
फोन: 01792-292024 / 230766 / 230265