रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामपुर इकाई द्वारा रामपुर बाजार में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट विनय शर्मा और विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश प्रांत संगठन मंत्री गौरव अत्री मौजूद रहे।
तिरंगा रैली पुराना बस अड्डा से शुरू होकर मेन बाजार रामपुर में समाप्त हुई।
तिरंगा यात्रा के उपरांत योगा ग्रुप के द्वारा योगा डेमोंसट्रेशन भी दिया गया। तिरंगा यात्रा में समस्त कार्यकर्ता तथा समस्त युवा शक्ति मौजूद रही ।
प्रांत संगठन मंत्री ने अपने विचार रखते हुए कहा की विद्यार्थी परिषद कि यह तिरंगा यात्रा केवल मात्र हिमाचल में ही नही बल्कि पूरे देशभर में यह तिरंगा यात्रा आयोजित की गई है तथा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर अनेक विचार प्रस्तुत किए।