शिमला: न्यूज व्यूज पोस्ट।
हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPPCL) में महाप्रबंधक (विद्युत) के पद पर कार्यरत इंजीनियर विमल नेगी 10 मार्च 2025 से लापता हैं। वह दोपहर 1:30 बजे अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए गए थे, लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला है।
परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट 10 मार्च को रात 9:00 बजे सदर थाना, शिमला में दर्ज कराई गई। पुलिस ने आईजीएमसी सहित अन्य अस्पतालों और संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस और परिजन लगातार उनकी खोज में लगे हुए हैं। यदि किसी को भी उनके बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या उनके परिजनों से संपर्क करने की अपील की गई है।