ऊना। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
जिला ऊना के अम्ब उपमंडल के अधीन आते गांव पंजोआ से ठठल मार्ग पर दुर्घटना में 2 लोगो की मौत हो गई और लगभग 38 के करीब श्रद्धलु घयाल हो गए, । घयालो को अम्ब अस्पताल के इलावा जिला मुख्यालय अस्पताल पहुचाया गया। श्रद्धलुओं से भरा एक ट्रक जो कि उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बढभाग सिंह मेडी से माथा टेकने के ऊपरांत वापीस अपने जिला गुरदासपुर की ओर जा रहा था कि अचानक गांव पंजोआ और ठठल के बीच ढलान उतरते उतरते ट्रक के अगले हिसे के टायरों के पटे टूट गए ओर ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा
इस ट्रक में लगभग 50से 60 लोग सवार थे । इस घटना में अभी तक 38 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जबकि 2 लोगों की मौत हो चुकी है। यह सारे श्रद्धालु होला मोहल्ला त्योहार समाप्त होने के पश्चात अपने घर गुरदासपुर जा रहे थे