हैदराबाद, 02 मार्च । न्यूज व्यूज पोस्ट।
– भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ आज एक दिवसीय दौरे पर आईआईटी हैदराबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संस्थान के संकाय, कर्मचारियों और छात्रों से संवाद किया और आधुनिक प्रौद्योगिकी व नवाचार के क्षेत्र में भारत की प्रगति पर चर्चा की।
उपराष्ट्रपति ने संस्थान में हो रहे शोध कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “आईआईटी हैदराबाद वैश्विक तकनीकी क्रांति में भारत की अग्रणी भूमिका निभा रहा है।” उन्होंने छात्रों को नई तकनीकों को अपनाने और नवाचार पर जोर देने के लिए प्रेरित किया।
संवाद के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर उपराष्ट्रपति से प्रश्न पूछे, जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्टार्टअप कल्चर, भारतीय शिक्षा प्रणाली और तकनीकी विकास जैसे विषय प्रमुख रहे।
आईआईटी हैदराबाद के निदेशक ने उपराष्ट्रपति का स्वागत करते हुए संस्थान की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया और सरकार से अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए समर्थन का आग्रह किया।
अपने दौरे के बाद उपराष्ट्रपति धनखड़ हैदराबाद में एक निजी कार्यक्रम में भी शामिल हुए और फिर नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।