काँगड़ा / न्यूज़ व्यूज पोस्ट —
सबसे लंबा जोर से महामृत्युंजय मंत्र जप मैराथन द्वारा एक व्यक्तिगत रिकॉर्ड गोल्ड़न बुक मे दर्ज हुआ है.
योगी रणजीत सिंह ने शिवरात्रि के उपलक्ष्य में हवन के साथ महामृत्युंजय मंत्र जाप का अनुष्ठान कार्यक्रम त्रिगर्त दिव्य योग आश्रम पुराना कांगड़ा में रखा था! जिसकी सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे लंबा 24 घण्टे लगातार उच्च ध्वनि मे महामृत्युंजय मंत्र जप मैराथन द्वारा एक व्यक्तिगत रिकॉर्ड योगी रणजीत सिंह के नाम दर्ज हो गया है /. उल्लेखनीय हैकि योगी रणजीत पहले भी योग के क्षेत्र में स्वयं व योग साधकों द्वारा विश्व कीर्तिमान स्थापित करवा चुके हैं, जिनकी संख्या अब साठ हो गई! योगी रणजीत सिंह कि इस उपलब्धि पर समस्त त्रिगर्त दिव्य योग साधकों व समिति के सदस्यों के साथ हिमाचल प्रदेश में खुशी की लहर है!