आनी:। सी आर शर्मा -संविधान दिवस पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी की छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संविधान के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्य खेम सिंह जमवाल ने संविधान की प्रस्तावना अनुवाचन के साथ किया। इस कार्यक्रम में सुहानी दसवीं कक्षा की छात्रा ने संस्कृत में सुंदर देश भक्ति गीत.प्रिया 11वीं कक्षा तथा साक्षी 12वीं कक्षा की छात्रा ने सुंदर कविताएं पढ़कर तालियां बटोरी। वहीं भाषण प्रतियोगिता में शिवानी 11वीं कक्षा की छात्रा प्रथम .श्रुति 12वीं की छात्रा द्वितीय और अंकिता 12वीं कक्षा की छात्रा तीसरे स्थान पर रही। जबकि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम बी द्वितीय सदन की छात्राएं प्रकृति और विभूति प्रथम .टीम ए प्रथम सदन की छात्राएं शीतल और रजनी तथा टीम बी चौथे सदन की छात्राएं अंजलि और साक्षी दूसरे स्थान पर तथा टीम सी तीसरे हाउस की छात्राएं आंचल और रितिका तीसरे स्थान पर रहीं। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता विनोद कुमार ने संविधान निर्माण की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि.
कार्यक्रम संयोजक श्यामानंद ने कविता पाठ से संविधान में निहित कर्त्तव्यों और अधिकारों का उद्बोधन सहित संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद किया।
कार्यक्रम में प्राध्यापक सुनीता ठाकुर. वेद प्रिया. सुबाराम शर्मा. अनीता बंसल तथा शास्त्री हीरालाल सहित विद्यालय शिक्षक तथा 10 + 1 और 2 की छात्राएं विशेष रुप से उपस्थित रहीं। निष्कर्ष संबोधन में प्रधानाचार्य ने भारत के विस्तृत और लिखित संविधान के स्रोतों पर प्रकाश डालते हुए इस तरह के कार्यक्रमों को छात्र प्रतिभा निखारने तथा सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।