आनी। न्यूज व्यूज पोस्ट/
शुक्रवार को एसडीएम सभागार आनी में सेब सीजन के मद्देनजर विभिन्न मंडियों के लिए सेब पेटी भाड़े की दरें तय करने के लिए फल उत्पादक.ट्रक और पिकअप यूनिंयन के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम नरेश कुमार वर्मा ने की। इस बैठक में आनी ब्लॉक के बागवानों ने गांव की सभी सड़कों को समय रहते ठीक करने की मांग रखी। जिसमें च्वाई. दलाश. राणाबाग़ .बालू ब्लेहड.पटारना तथा जाबन.आदि सडके जो अधिक खराब है उन्हे जल्द ठीक करने बारे लोक निर्माण विभाग को आदेश दिये गये हैं। इसके अलावा आनी के अलग अलग क्षेत्र से प्रदेश व देश की विभिन्न सब्जी मंडियों के लिए सेब पेटी ढुलाई की दरों पर चर्चा की गई.जिसमें निर्णय लिया गया कि सेब ढुलाई प्रति पेटी की दरें इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति वही रहेंगी। किराये में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। जिस पर बैठक में सभी ने सहमति जताई और इस पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया । एसडीएम नरेश वर्मा ने कहा की सेब सीजन में ट्रेफिक व्यवस्था को भी ठीक किया जायेगा। आनी ब्लॉक की पिकअप यूनियन और ट्रक यूनियन ने सेब सीजन में आनी ब्लॉक की 37 पंचायतों के हर गांव तक सेब ढुलाई के लिए गाड़ियां उपलब्ध करबाने का भरोसा दिलाया। बैठक में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ज्ञान भारती ने कहा कि सेब सीजन के लिए आनी ब्लॉक की सभी सड़कें ठीक कर दी जाएगी। सेब सीजन के लिए विभाग तैयारी कर रहा है । सेब सीजन के दौरान सड़कों को वहाल रखने के लिए दिन रात जेसीबी मशीनें उपलब्ध रहेंगी।वहीं एनएच 305 के एसडीओ धन सिंह शर्मा ने कहा कि सेब सीजन में एनएच 305 लुहरी ओट सड़क भी सुचारु रहेगी। लुहरी से खनाग तक गाड़ियों के लिए पासिंग पॉइंट बना दिये गए हैं। इस बैठक में एसडीएम नरेश कुमार वर्मा.तहसीलदार दलीप शर्मा. एसडीओ ज्ञान भारती.धनसिंह शर्मा. एएसआई अनुप नेगी के अलावा ललित शर्मा.सुनील विष्ट. पूर्ण कौशल.राजेंद्र कुमार.अश्वनी ठाकुर.पवन कुमार.मंजू शर्मा.जय चंद.रूप सिंह.अनिल कुमार.भाग चंद.संजय कुमार. तथा जोगिंदर सहित अन्य कई सेब उत्पादक तथा ट्रक व पिक अप ओपरेटर मौजूद रहे।