आनी: सी आर शर्मा/
प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश और ओलावृष्टि ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। वीरवार दोपहर बाद निरमंड उपमंडल के निथर के क्यूरी ढमाह में भारी ओलावृष्टि से क्षेत्र की नकदी फ़सल सेब को काफी नुकसान पहुंचा है।
बागवानों की मेहनत पर ओलावृष्टि ने पानी फेर दिया है। मौसम की अत्यधिक मार से बागबान बेहद चिंतित हो गए हैं। ओलावृष्टि से प्रभावित बागवानों ने प्रदेश सरकार और बागवानी विभाग से नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है। निथर के ढमाह ओर क्यूरी में भारी ओलावृष्टि हुई। जिससे सेब फसल को नुकसान पहुंचा। किसानों-बागवानों की सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया है। गुरूवार को क्षेत्र में लगातार 15 मिनट तक हुई ओलावृष्टि से सेब की फसल बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इससे सेब बागवान खासे चिंतित हैं।