आनी:- सी आर शर्मा/
आनी खंड की बटाला पंचायत के गाँव चौकी स्थित देवता चौकी नारायण मंदिर में मंदिर कमेटी व स्थानीय जनता के सहयोग से लोक कल्याण के लिए आयोजित श्रीमदभागवत महापुराण कथा में व्यासपीठ पर विराजमान करसोग क्षेत्र के महान कथावाचक पं. नित्य देव शास्त्री द्वारा भक्तों को श्रीमदभागवत कथा की महिमा का बखान किया जा रहा है. जिसको सुनकर भक्त निहाल हो रहे हैं।
बुधबार को उन्होंने अपनी कथा में भगवान नारायण के अवतारों व उनकी लीलाओं का वृतान्त. महाभारत का सार.भगवान शंकर की महिमा. उनकी अमर कथा सृष्टि की रचना सहित महान ऋषि मुनियों की महिमा का वृतांत सुनाया। आचार्य पं.नित्य देव शर्मा ने बताया कि कलियुग मे संकीर्तन मात्र से मनुष्य का कल्याण है । उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होते हैं और प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।उन्होंने बताया कि जहां अन्य युगों में धर्म. लाभ व मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पड़ते हैं, वहीं कलियुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा के श्रवण से जाग्रत हो जाता है। उन्होंने कहा कि कथा कल्पवृक्ष के समान है, जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है।भागवत पुराण हिन्दुओं के अट्ठारह पुराणों में से एक है। भगवान की विभिन्न कथाओं का सार श्रीमद्भागवत मोक्ष दायिनी है। इसके श्रवण से परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई और कलियुग में आज भी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिलते हैं। वहीं कथा वाचक आचार्य नित्य देव शर्मा ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से प्राणी को मुक्ति प्राप्त होती है जबकि सत्संग व कथा के माध्यम से मनुष्य भगवान की शरण में पहुंचता है। इस मौके पर भजन मंडली द्धारा प्रस्तृत मधुर भंजनों को सुन भक्त निहाल हुुुए और भक्तिरस में डूबकर खूब मस्ती में नृत्य किया।
इस आयोजन में बुधवार को समाज सेवी घनश्याम शर्मा ने मुख्यातिथि अतिथि के रूप में शिरकत की. उनके साथ लीला चन्द शर्मा. प्रधान कुंगश् राकेश ठाकुर. शिवराज शर्मा तथा श्यामा नन्द भी विशेष रूप से शामिल हुए। आयोजन समिति ने मुख्यातिथि सहित अन्य अन्य अतिथियों को बैच व सुफला पहनाकर उनका स्वागत किया। मुख्यातिथि घनश्याम शर्मा ने इस मौके पर अपने संबोधन में लोगों को इस धार्मिक आयोजन की बधाई दी और कहा कि कहा कि ऐसे आयोजन से हमारी सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार होता है और लोगों में अच्छे विचार आने से उनमें धार्मिक भावना बढ़ती है और बच्चों में भी संस्कृति को जानने का अवसर प्राप्त होता है। इस मौके पर मंच संचालक बेली राम शर्मा. हरि नंद शर्मा. टिका नन्द शर्मा. राम स्वरूप शर्मा. आयोजन समिति के प्रधान अनूप ठाकुर. सचिव पूर्ण ठाकुर तथा कोषाध्यक्ष श्याम लाल तथा गणु मल सहित अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।