जोगिंदर नगर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—राष्ट्रीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जोगिन्द्रनगर के प्रशिक्षुओं ने ई -कार को तैयार किया है। प्रशिक्षुओं में मैकेनिकल मोटर व्हीकल अशोक कुमार व कपिल देव शर्मा के मार्गदर्शन में तैयार किया।
आईटीआई जोगिंदरनगर के प्रधानाचार्य तनुज शर्मा ने बताया कि इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ गया है। इसलिए यहां आईटीआई में एक ई-कार का आविष्कार किया।
उन्होंने एक स्क्रैप मारुति 800 खरीदा। फिर एक बीएलडीसी 72 वोल्ट की मोटर खरीद कर उसमें एक कंट्रोलर भी लगाया हैं,, जो कार की गति को नियंत्रित करता है। गाड़ी में एक्सीलेटर भी लगाया है। वाहन को ठंडा करने के लिए उसके शाफ्ट में एक बेयरिंग लगा दी।
उन्होंने बताया कि इसके निर्माण में लगभग एक महीने का समय लगा जिसमें करीब पचास हजार रुपए की लागत आई।
उन्होंने बताया कि इस कार में 12 वोल्ट की 6 बैटरी का इस्तेमाल किया है और एक बार चार्ज करने के बाद यह 50 किमी चल सकती है। तथा इसकी चार्जिंग के लिए सोलर पैनल का भी इस्तेमाल किया है। जोगिंदर नगर आईटीआई में इन दिनों मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड की तीन इकाइयाँ कार्यरत हैं।