रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
अवेकन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के वालंटियर्स ने निरमंड आई०टी०आई के छात्रों एवं प्रबंधन को साथ लेकर निरमंड के विभिन्न इलाकों में गुलमोहर, चीड़, शीशम एवं अन्य किस्मों के 1000 पौधे रोप कर अपनें 5500 पौधे रोपित करनें के वार्षिक लक्ष्य को विधिवत पूर्ण कर लिया। अवेकन संस्था द्वारा प्रायोजित “नेचर नीड्स नर्चर” इस पौधारोपण महाभियान का लक्ष्य सतलुज घाटी के विभिन्न इलाकों में पौधारोपण कर वन क्षेत्र में इजाफा एवं फ्लोरा-फौना की विविधता को बढ़ाना है।
विगत अगस्त महीने से शुरू हुआ यह पौधारोपण अभियान लगभग एक महीने की अवधि तक चला जिसमें रामपुर, कोटगढ़, कुमारसैन, आनी एवं अंततः निरमंड क्षेत्र में भौगोलिक स्थितियों के अनुरूप वृक्षारोपण किया गया।
इस अभियान को एस जे वी एन फॉऊण्डेशन की 412 मेगावाट की एचपीएस रामपुर का भी समुचित सहयोग मिला। महाभियान के वार्षिक लक्ष्य प्राप्ति के अवसर पर अवेकन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के सी०ई०ओ० मोहित रोच ने अंतिम पौधा रोपा और कहा कि वन क्षेत्र का ह्रास और क्लाईमेट चेंज हिमालय के आंचल में बसे हमारे पहाड़ी प्रदेश के लिए सबसे विकट खतरे हैं। उन्होंने बल देते हुए कहा कि सरकारें अपनी आर्थिक रफ्तार के पूरक पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन को भी लक्षित करें।
वहीं अवेकन संस्था के चेयरमैन बंटी चौहान ने कहा कि संस्था प्रतिवर्ष अपनी पर्यावरणीय एवं जन कल्याणकारी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाता रहा है और आगे भी निभायेगा। इस मौके पर बबल, निखिल, प्रवीण, विक्रांत, अंजलि, अक्षिता, श्रुति, रनु, प्रीति एवं 80 अन्य वालंटियर्स शामिल रहे।