शिमला, 05 मार्च, न्यूज व्यूज पोस्ट – पंचायत समिति ठियोग में बड़ा प्रशासनिक परिवर्तन हुआ है। अध्यक्ष यशोदा और उपाध्यक्ष योगेश दत्त के खिलाफ 04 मार्च 2025 को पारित अविश्वास प्रस्ताव के बाद दोनों पद स्वतः रिक्त हो गए।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के तहत उप-मंडलाधिकारी (ना०), ठियोग को इन रिक्त पदों के लिए चुनाव करवाने हेतु पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने निर्देश दिए कि यह चुनाव नियमानुसार और समय पर संपन्न कराया जाए।
अब पंचायत समिति ठियोग के नए नेतृत्व का चयन जल्द होगा, जिससे स्थानीय प्रशासन में नई दिशा तय होगी।