रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए प्रिथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर में भर्ती रैली का आयोजन दिनांक 18 से 24 नवम्बर 2023 के बीच किया जा रहा है। यह भर्ती रैली रामपुर के समीप प्रिथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी, में की जा रही है। इसे ले कर प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली है।