शिमला। न्यूज व्यूज पोस्ट/।
हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी टेलेंट प्रतियोगिता ” Himalayans Got Talent ” का जे. पी विश्व विद्यालय वाकना घाट सोलन में Grand Finale Round हुआ l इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में बॉलीवुड सितारे आलमगिर खान, हिमाचल के करनेल राणा समेत दर्जनों नामी सितारे मौजूद रहे l करीब 6 मास से चल रही इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से ऑडिशन लेने के बाद सैंकड़ों प्रतिभागियों ने इसमें अपने हुनर प्रस्तुत किया l ग्रैंड फिनाले राऊंड में
गायकों की श्रेणी में 12 वर्षीय बाल कलाकार मास्टर् भाविक राजा को गायकी का ताज दिया गया l प्रतियोगिता के इस grand finale में चार राउन्ड रखे गए थे, जिनमे मास्टर भाविक ने 1. बांका मुल्का हिमाचल, 2 जब दीप जले आना
,3 बहुत प्यार करते हैं तुमको, 4 छाप तिलक सब छीनी , गीत गाकर सबका मन मोह लिया । इससे पहले भी इतनी छोटी उम्र में यह बाल कलाकार कई उपलब्धियां हासिल कर चुका है जिनमे प्रमुख है
प्रदेश स्तर की गायन प्रतियोगिता “देवभूमि वॉयस ” के विजेता ,चुनाव के दौरान जिला शिमला के ” चुनाव आइकन ” बुशहर एम्बेसडर ” नाम से सम्मानित, “आचार्य वशिष्ट संगीत सम्मान ‘ से सिरमौर कला संगम द्वारा सम्मानित
पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा इसके गीत विमोचन के दौरान एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देना l
मुख्यमंत्री सुखु के परिवार पर गीत बनाया तथा स्वयं मुख्यमंत्री ने ही विमोचन के दौरान सम्मानित किया l
भाविक ने इतनी छोटी उम्र में लगभग 40 कवर गीत रिकार्ड कर उपलब्धी हासिल की है l मास्टर भाविक के आदर्श, गुरू एवं पिता डॉक्टर कपिल शर्मा चिकित्सक होने के साथ प्रदेश के अग्रणी गायक कलाकारों में शामिल है l जिन के मार्गदर्शन में भाविक लगातार बुलंदियों की सीढ़ी चढ़ रहे है।