रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट- राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशैहर में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा- महोत्सव ग्रुप- 2 (संगीत) का आगाज आज महाविद्यालय सभागार में हुआ।प्रदेश भर के 53 महाविद्यालय के प्रतिभागी संगीत की विभिन्न विधाओं जिनमें शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, एकल ताल वाद्य, तार युक्त वाद्य, भारतीय सुगम संगीत, पाश्चात्य संगीत, भारतीय समूह- गान, पाश्चात्य समूह- गान, लोकगीत, लोक वाद्यवृंद में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगे। तीन दिवसीय इस आयोजन में आज बतौर मुख्य अतिथि शिमला जिला परिषद की चेयरपर्सन चंद्रप्रभा नेगी उपस्थित हुई।
युवा महोत्सव ग्रुप- 2 (संगीत) के आयोजन के अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पंकज बसोटिया ने महाविद्यालय में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की संगीत भाषा का और चेतना का उच्चतम स्तर है। सृष्टि की हर कृति में संगीत है। उन्होंने सात सुरों का बहता दरिया तेरे नाम गाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चंद्रप्रभा नेगी ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए इस तरह के आयोजन उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए एक बेहतर मंच प्रदान करते हैं । संगीत हम सभी के मन को सुकून देता है।
तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 53 महाविद्यालय के 655 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें 335 छात्राएं और 320 छात्र हैं। कार्यक्रम की शुरुआत आज भारतीय शास्त्रीय गायन (एकल) से हुई। इस विधा में 18 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ.अशोक, डॉ. जगमोहन शर्मा, सुरजीत सिंह पटियाल ने निभाई। इस अवसर पर भाग ले रहे महाविद्यालय के सभी टीम प्रभारी, प्रतिभागी, रामपुर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य, महाविद्यालय की पी.टी. ए. कार्यकारिणी के प्रधान चेतन पाकला, मुख्य सलाहकार राजेश गुप्ता व कार्यकारिणी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
