सोलन / न्यूज व्यूज पोस्ट/
सोलन नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव 4 दिसम्बर को होंगे। चुनाव की प्रक्रिया दोपहर 12 बजे से नगर निगम सोलन कार्यालय में आरंभ होगी। यदि उस दिन निर्धारित कोरम पूरा नहीं हुआ तो यह चुनाव 5 दिसम्बर को होंगे। प्रशासन ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है । पिछले कई दिनों से सोलन में मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव की घोषणा का इंतजार हो रहा था। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सोलन दौरे के दूसरे ही मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव की घोषणा हो गई। इसके साथ ही कांग्रेस व भाजपा ने इस चुनाव के लिए अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। नगर निगम में पार्षदों की कुल संख्या 17 है। इसमें 9 कांग्रेस, 7 भाजपा व एक निर्दलीय पार्षद है। विधायक को वोट का अधिकार मिलने से कांग्रेस की कुल की संख्या 10 हो गई है। सोलन में बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस अभी मुश्किल स्थिति में है क्योंकि पार्षद दो गुटों में बंटे हुए है। अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव ने बताया है कि नगर निगम मेयर डिप्टी मेयर के चुनाव 4 दिसम्बर को आयोजित किये जायेंगे । उन्होंने कहा कि यदि 4 दिसम्बर को कोरम पूरा नहीं होता तो अगले दिन इसकी प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी । अजय यादव ने कहा कि सभी पार्षदों को इस बारे सूचित कर दिया गया है।