रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
एचपीएसपीसीबी आरओ रामपुर द्वारा शिमला और किन्नौर जिला में पर्यावरण संरक्षण और सन्तुलन बारे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। ताकि जमीन स्तर पर सकारात्मक परिणाम सामने आए। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने
पर्यावरण के प्रभावी क्रियान्वयन और सिंगल यूज प्लास्टिक, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, ई-वेस्ट और बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट आदि को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने के लिए लोगो को प्रेरित किया है।इस संबंध में जागरूकता के लिए 07 और 08 मई, 2022 को रामपुर के पाठ बांग्ला में आयोजित जिला स्तरीय रेड क्रॉस मेले में विशेष जागरुक्ता कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरो रामपुर अंजू नेगी ने बताया कि वे लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत कर रहे हैं ताकि आने वाला कल बेहतर हो और प्रदूषण मुक्त रहे।उन्होंने लोगो से इस दिशा में सहयोग की अपील की है।