रामपुर बुशहर –विशेषर नेगी —
-ह्यूमन वेलफेयर एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित सर्व पल्ली
राधाकृष्णन इंस्टीट्यूट फॉर टीचर एजुकेशन बालना नोगली में आयोजित किया
वार्षिक समारोह। समारोह के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि थे डीएसपी रामपुर
जबकि दुतिय सत्र में मुख्य अतिथि थे एसडीएम रामपुर। सोसायटी के अध्यक्ष
ने कहा ऐसे आयोजनों से जहां प्रशिक्षु अध्यापकों को अपनी प्रतिभा को
आगे लाने का मौका मिलता है वही हमारी संस्कृति को भी संरक्षित रखने के
लिए मिलती है प्रेरणा।
-शिमला जिला के रामपुर के समीप बालना में सर्वपल्ली राधाकृष्णन
इंस्टीट्यूट फॉर टीचर एजुकेशन संस्थान में वार्षिक समारोह का आयोजन किया
गया./ जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं लघु नाटिका ओं के
माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने के लिए प्रेरित किया गया.
समारोह के प्रथम स्तर के मुख्य अतिथि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर थे जबकि
अंतिम स्तर के मुख्य अतिथि एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन थे। उन्होंने
प्रशिक्षु अध्यापकों को वर्तमान परिपेक्ष को ध्यान में रखते हुए शिक्षा
का प्रचार और प्रसार करने के लिए आवाहन किया और कहा कि संस्कारों के साथ
साथ गुणात्मक शिक्षा पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। ताकि समाज शिक्षित
होने के साथ-साथ सभ्य व संस्कृति से जुड़ा भी हो। इस दौरान संस्थान की स्मारिका दिव्यश का भी मुख्य अतिथि ने विमोचन किया।

इस अवसर पर संस्थान के
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ मुकेश शर्मा ने प्रसिक्षुओ को प्रशिक्षण
के दौरान लिए संस्कारो और अनुभवों को बच्चो तक पहुंचा कर सभ्य भारत के
निर्माण में सहयोग की अपील की।-डॉ मुकेश शर्मा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने बताया ह्यूमन
वेलफेयर एजुकेशनल सोसायटी पिछले 20 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में
कार्य कर रही है। इसके अंतर्गत सर्व पल्ली राधाकृष्णन इंस्टीट्यूट फॉर
टीचर एजुकेशन संस्थान नोगली में चल रहा है। जहां आज वार्षिक पारितोषिक
समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सोसाइटी कोशिश करती है कि एक
अध्यापक निर्माण का कार्य ऐसे उच्च एवं सकारात्मक माहौल में किया जाए
ताकि आने वाली पीढ़ी शिक्षित और सभ्य हो सके। ताकि ऐसे शिक्षक तैयार कर
समाज में अच्छा माहौल और वातावरण बने। उन्होंने कहा शिक्षक समान
निर्माण में महत्वपूर्ण कड़ी है।
इस लिए अगर मार्गदर्शक की सोच और
संस्कार अच्छे हो तो अनुयायी में भी उच्च संस्कार और सभ्यता के लक्षण आ
जाते है। इस से पूर्व संस्थान के प्राचार्य नवीन कुमार मोगटा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर विभिन्न उपलब्धियों को सामने रखा। मंच संचालक सीमा भारद्वाज ने अपनी वाक्पटुता व रसभरी वाणी से अतिथियो को बांधे रखा।
