रामपुर बुशहर / न्यूज़ व्यूज पोस्ट —रामपुर उपमंडल के सराहन क्षेत्र के गांव डावार्च पीओ बोंडा तहसील रामपुर जिला शिमला से एक नाबालिक के लापता होने की सुचना है. पुलिस के अनुसार डवार्च की 56 वर्षीय विमला देवी ने शिकायत मे बताया की उस का करीब 16 वर्षीय पुत्र शिव घरती 13 सितंबर से गाँव से लापता है, उन्होंने नाबालिग को हर सम्भव स्थान मे तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला है /
उसने अपने बेटे को हर संभव जगह खोजा, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चला, उसे संदेह है कि उसके बेटे का अपहरण किसी अज्ञात व्यक्ति ने किया है।