रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी।
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने रामपुर महाविद्यालय के सभागार में एक छात्र संगठन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक समारोह के दौरान कहा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। शिक्षा का स्तर गुणात्मक एवं ऊंचा हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि ननखड़ी कॉलेज भवन के निर्माण में तेजी लाई जाएगी। इस बार एक करोड रुपए की राशि जारी कर दी गई है । भविष्य में पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी। । उन्होंने बताया कि ज्यूरी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर निर्माण में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं , ताकि जल्द से जल्द इसका निर्माण हो सके। उन्होंने रामपुर महाविद्यालय ऑडिटोरियम के लाइटिंग सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की। इसी तरह कॉलेज के मरम्मत कार्यों को पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त 20 लाख रुपए की घोषणा की । मंत्री ने कहा रामपुर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या 5000 से अधिक है और यह प्रदेश के अच्छे कॉलेज में शुमार होता है । कॉलेज की व्यवस्थाओं को सुधार करने के लिए सरकार वचनबद्ध है । ताकि उच्च शिक्षा दूर दराज के बच्चों तक आसानी से पहुंच सके। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से कालेज के ननखड़ी छात्र संगठन को डेढ़ लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज रामपुर क्षेत्र के दौरे पर थे उन्होंने दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान रामपुर के विधायक नंदलाल ने भी शिक्षण संस्थानों से संबंधित विभिन्न समस्याओं को उनके समक्ष रखा। समारोह के दौरान कॉलेज छात्रों ने एक के बाद एक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों एवं छात्रों का खूब मनोरंजन किया।