रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी —-
शिमला जिला के रामपुर में जिलाधीश शिमला की अध्यक्षता में लाडा
कमेटी की हुई बैठक। बैठक में रामपुर क्षेत्र की विभिन्न 9 छोटी जल
विद्युत परियोजनाओं के लाडा फंड को ले कर हुई चर्चा। बैठक में रामपुर के
विधायक नन्द लाल और जिला परिषद अध्यक्षा चंद्र प्रभा ने लाड़ा फंड को
तर्कसंगत विकास में खर्च करने का किया आग्रह। डीसी ने उन जल विद्युत
परियोजना निर्माताओं को जिन्होंने लाडा फंड नहीं किया है पूरा जमा
उन्हें जल्द सरकार के खाते जमा करने के दिए निर्देश।
-शिमला जिला के रामपुर में रामपुर ऊपरी क्षेत्र की 9 छोटी
जलविद्युत परियोजनाओं के लाडा फंड को ले कर ज़िलाधीश शिमला आदित्य नेगी
की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक के दौरान लोकल एरिया डेवलपमेंट के धन
को ले कर पंचायत प्रतिनिधियों और परियोजना निर्माताओं के मध्य चर्चा
हुई। बैठक में रामपुर के विधायक नंदलाल व ज़िला परिषद अध्यक्षा चंद्र
प्रभा नेगी ने लाडा के धन को विकास में चरणबद्ध एवं गाइड लाइन के
अनुसार खर्च ना होने पर नाराजगी जताई। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने
अपने अपने क्षेत्र की परियोजनाओं से जुडी समस्याएं भी रखी जिन पर
परियोजना निर्माताओं ने अपना पक्ष रखा। इस दौरान ज़िलाधीश आदित्य नेगी ने
पंचायत प्रतिनिधियों को बताया पंचायत इस धन को विकास में व्यय करने के
लिए शेल्फ बनाये। ताकि परियोजना निर्माताओं से एक फीसदी मिलने वाले लोकल
एरिया डवलपमेंट के फंड का सदुपयोग हो।
जिलाधीश शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि आज लोकल एरिया डेवलपमेंट
अथॉरिटी की बैठक हुई। बैठक में 9 जल विद्युत परियोजनाओं के लाडा से
जुड़े मुद्दों को रिव्यू किया गया। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों को
लाडा के बारे में जागरूक करना था। पंचायत प्रतिनिधियों को बताया गया की
उन का इसमें रोल है क्या ,उनकी कौन सी जिम्मेदारियां है और उसमें
क्या-क्या उन्हें लाभ मिलने वाला है। दूसरा पंचायत प्रतिनिधियों ने जो
शेल्फ विकास कार्यो से जुड़े भेजी थी। उन्हें भी अप्रूव करना था।
जिलाधीश ने बताया कि उनके ध्यान में लाया गया कि कुछ परियोजनाओं ने 1% जो
लाडा का फंड देना है वह पूर्ण नहीं दिया है। उन्हें सख्त निर्देश
दिए हैं कि बैलेंस राशि को जल्द जमा करें