रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट— लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन 210 mw स्टेज-1 सम्बंधित सीटू ने श्रम कानूनों को लागू करने की मांग को ले कर बिथल में sjvnl के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
इस विरोध प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष कुलदीप, सीटू राज्य उपाध्यक्ष बिहारी सेवगी, रंजीत ठाकुर, यूनियन अध्यक्ष कपिल, माहसचिव हरदयाल,संसारी ने कहा कि प्रोजेक्ट में काम कर रहे पटेल कंपनी व विभिन्न ठेकेदारों के माध्यम से रखे गए मजदूरों पर तानाशाह रवैया अपनाया जा रहा है। मजदूरों के लिए हायर और फ़ायर की नीति को अपनाया जा रहा है अपने अधिकारों की बात करने वाले मजदूरों को बिना नोटिस के डराकर निकाला जा रहा है। कई महीने बीतने के बाद भी न्यूनतम वेतन नहीं मिल रहा है। मजदूरों को वेतन समय पर नहीं मिल रहा है वेतन 15 से लेकर 25 तारीख तक मिल रहा है जबकि कानून के अनुसार हर माह की 7 तारीख से पहले मजदूरों को वेतन का भुगतान करना होता है जो नहीं मिल रहा है। मजदूरों द्वारा कमाए गए ओवरटाइम का भुगतान कानून के अनुसार किसी भी मजदूर को नहीं दिया जा रहा है । बड़े दुर्भाग्य की बात है कि मजदूरों को काम करते हुए 9 से 12 महीने हो गए हैं परंतु अभी तक मजदूरों को आई कार्ड जो काम शुरू होने से 3 दिन के अंदर मिलना चाहिए नहीं मिल रहा है मजदूरों पर कोई भी श्रम कानून लागू नहीं किया जा रहा हैं। मजदूरों को न तो समय पर वेतन मिल रहा है और न ही वेतन से पूर्व वेतन स्लिप मजदूरों को दिया जा रहा है , मजदूरों के लिए कार्यस्थल पर पानी की सुविधा तक नहीं है और न ही मजदूरों को सेफ़्टी उपलब्ध करवाई जा रही है मजदूरों को ग्लव्स, सेफ्टी शूज, हेलमेट, गमबूट, सेफ्टी बेल्ट आदि नहीं दिए जा रहे हैं यहां तक किसी मजदूर को चोट लग जाये तो फस्ट एड बॉक्स भी साइड में उपलब्ध नहीं है , मजदूरों के लिए साइड वाइज शौचालयों की व्यवस्था , रेस्ट रुम की व्यवस्था नहीं की गई है जो मजदूर अपने शोषण के खिलाफ आवाज उठा रहा है वहाँ पर मजदूरों को नोकरी से निकाला जा रहा है। अभी तक 50 के करीब मजदूरों को मनमाने तरीके से निकाल दिया है। लुहरी प्रोजेक्ट मैं कंपनी व ठेकेदारों द्वारा मजदूरों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है।
लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट वरकेर्ज़ यूनियन नेलुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना SJVNL के परियोजना प्रबंधन को चेतावनी दी है यदि समय रहते प्रोजेक्ट में श्रम कानूनों को लागू नहीं किया गया या मजदूरों को पिछले कई महीनों से लंबित पड़े ओवरटाइम का भुगतान नहीं किया गया तो आन्दोलन को उग्र रूप दिया जाएगा और प्रोजेक्ट के काम को बंद किया जाएगा। इस प्रदर्शन मै चुनी लाल, मनोहर, सामी राम, नरेश, चुनी लाल, ब्रिकम, आदि उपस्थित रहे।
हरदयाल
7807459151
महासचिव लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन