लाहौल-स्पीति (16 जून, 2025, न्यूज व्यूज पोस्ट): हिमाचल प्रदेश के दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति में सोमवार शाम को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कोकसर-रोहतांग मार्ग पर ग्रामफू के समीप एक टैंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में सवार 24 पर्यटकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हो गए हैं।
हादसे के बाद त्वरित बचाव अभियान
घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस लाहौल-स्पीति ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। DySP मुख्यालय केलांग के नेतृत्व में तीन टीमें मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोग और धारीवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी भी राहत कार्य में शामिल रहे। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें राहत कार्य की गंभीरता देखी जा सकती है।
मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार, हादसे में एक महिला और एक पुरुष की जान गई है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मनाली अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
सतर्कता की अपील
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही उन्होंने वाहन चालकों को पहाड़ी मार्गों पर ड्राइविंग के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है:
- ड्राइव करते समय मोबाइल का प्रयोग न करें
- नशे की हालत में वाहन न चलाएं
- खतरे वाले मोड़ों पर गति सीमित रखें