रिकांगपिओ । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
स्वास्थ्य विभाग किन्नौर द्वारा जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में पोषण अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोशन लाल ने की।
उन्होंने बताया कि जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए इस अभियान का आरंभ किया गया है जिसके तहत 0-5 आयु वर्ष तक का कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे इसके लिए एक प्रारूप तैयार किया गया है जिसके तहत जिले के निचार, पूह व सांगला में हर माह की 7 तारीख को प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में आंगनवाड़ी कायकर्ताओं व पर्यवेक्षकांे की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें कुपोषित बच्चों का डाटा लिया जाएगा तथा 10 तारीख को बाल विकास संरक्षण अधिकारी व खण्ड चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कुपोषित बच्चों की लिस्ट तैयार की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 12 तारीख को बी एम ओ, सी.डी.पी.ओ व उपमण्डलाधिकारी की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें खण्ड स्तर पर पोषण अभियान का प्रारूप तैयार किया जाएगा। इसके उपरान्त 13 तारीख को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कुपोषित बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक से जाँच करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि उपायुक्त किन्नौर द्वारा जिले के तीनों खंड में चल रहे अभियान का समीक्षा की जाएगी।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अन्वेषा नेगी ने आई सी डी एस विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, सी डी पी ओ, जिला व खण्ड के समन्वयक तथा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को कुपोषण मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस अवसर पर एम ओ एच किन्नौर डॉ कविराज नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. तहसीन व देव भगत नेगी सहित अन्य चिकत्सक उपस्थित थे।