आनी:-सी आर शर्मा —प्लस प्वाइंट कंप्यूटर एजुकेशन संस्थान रामपुर द्वारा आयोजित नौ दिवसीय ओपन चैस व कैरम प्रतियोगिता का समापन हो गया।
समापन अवसर पर भाजपा एससी मोर्चा सचिव राम किशन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उनके साथ रामपुर बुशहर पार्षद स्वाति बंसल .भाजयुमो सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी ठाकुर दास .बाबूराम तथा कोषाध्यक्ष खेलकूद भाजपा जिला महासू सुरेंद्र ठाकुर. सहित भाजपा आईटी विभाग जिला महासू के अन्य सदस्य मौजूद रहे। इनके साथ संस्थान से प्रिंस शर्मा. बाबू राम चौहान व वीरेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे ।संस्थान के प्रबंधक निदेशक गुरदास जोशी ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों को टोपी.बैच व मफ़लर पहनाकर संम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किये।इस मौके पर मुख्यातिथि राम किशन ने चैस व कैरम प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों तथा विजेता खिलाडियों को बधाई दी।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मोबाईल के अत्यधिक दुष्प्रभाव से हटकर युवाओं के लिए चैस व कैरम आदि प्रतियोगिताएं उनके मानसिक बिकास के लिए कारगर है।उन्होंने युवा वर्ग में खेलों के प्रति उत्साह भरा। उन्होंने बताया कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं का हर आदमी अगर पहल करेगा तो नशे जैसी समस्याएं हमारे समाज से अवश्य दूर होंगी।
मुख्यातिथि राम किशन ने युवाओं के लिए युवा प्रेरक के रूप में शहीद भगत सिंह आजाद व स्वामी विवेकानंद की जीवनी व उनके आदर्शों का भी स्मरण कराया और उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
उन्होंने युवाओं से सही राह पर चलने की बात भी कही। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पार्षद स्वाति बंसल ने भी युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा देते हुए नशे से दूर रहकर सामाजिक कार्य के प्रति जोश जगाया।
वहीं संस्थान कबप्रबंधक निदेशक गुरदास जोशी ने कहा कि रामपुर बुशहर में उनके संस्थान द्वारा
पहली बार इस प्रकार की गतिविधि का आयोजन किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को
नशे जैसी बुराईयों से दूर रखकर ,खेलों के प्रति उनकी रुचि को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि इस नौ
नौ दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों के करीब 150 खिलाडियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में क्विज कम्पीटिशन. टाइपिंग कंपटीशन, चैस, कैरम व अन्य खेलों का आयोजन किया गया। चैस में प्रथम पुरस्कार डंसा गांव के भारत भूषण ने. द्वितीय पुरस्कार जोगिंदर सिंह. कैरम सिंगल में प्रथम पुरस्कार सुमन मेहता. कैरम सिंगल द्वितीय पुरस्कार रवीना रॉय. कैरम टेबल प्रथम पुरस्कार सुमन मेहता. शैलजा. कैरम टेबल द्वितीय पुरस्कार निधि वर्मा व प्रवीण रॉय. कैरम सिंगल पुरुष प्रथम पुरस्कार जोहन . कैरम सिंगल सेकिंड सुशांत. कैरम टेबल प्रथम पुरस्कार पुरुष योगराज व हैप्पी (किन्नू). कैरम टेबल सेकिंड प्राइज मुकुल व ऋतिक. इसके अलावा क्विज में प्रथम पुरस्कार निधि वर्मा . द्वितीय पुरस्कार रमन तथा तृतीय शिखा ने हासिल किया। इसी प्रकार टाइपिंग प्रतियोगिता में तनीषा ठाकुर ने पहला रमन ने द्वितीय व निधि वर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं अनुशासन में विनीत ने पहला. मुकेश ने दूसरा तथा बिक्की ने तीसरा स्थान अर्जित किया। संस्थान के द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्यातिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रबंधक निदेशक श्री गुरदास जोशी ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया एवं सभी युवा वर्ग को खेलों के प्रति जोड़ने के लिए आश्वस्त भी किया ।